Friday, May 17, 2024
Hometrendingआरजेएस टॉपर अंजली जानू ने मोबाइल को लेकर कही बड़ी बात, कहा-...

आरजेएस टॉपर अंजली जानू ने मोबाइल को लेकर कही बड़ी बात, कहा- पढ़ाई में वैल्यू एड कर रहा है तो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ के गांव धीरदेसर चोटियान की बेटी अंजली जानू ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (आरजेएस)- सिविल जज कैडर 2021 परीक्षा में परचम फहराकर में प्रदेश में टॉप किया है। मंगलवार को जारी आरजेएस परिणाम में 214 अंक हासिल किए है। अंजली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सेल्फ स्टडी कर दूसरे प्रयास में आरजेएस टॉप करने में सफलता प्राप्त की है।

अंजली ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और दोस्तों को देती हैं। उनके पिता सुरेश कुमार जानू बीदासर के स्कूल में पुस्कालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है और माता सुधा जानू रिड़ी में राजकीय विद्यालय में अध्यापिका है। अंजली ने बताया कि नेशनल लॉ कॉलेज जोधपुर से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद आरजेएस की तैयारी में जुट गई। अंजली जानू का कहना है कि सफलता के लिए स्वयं पर नियंत्रण जरूरी है। मोबाइल का उपयोग भी इसी से तय हो कि वह पढ़ाई में वैल्यू एड कर रहा है या फिर कॅरियर में बाधक बन रहा है। ग्रामीण लड़कियों को पढ़ने और आगे बढ़ने में पूरा सपोर्ट नहीं मिलता। ऐसे में उन्हें जो अवसर मिले उसे छोड़ना नहीं चाहिए। अन्यथा अवसर मिलना ही बंद हो जाएंगे। अंजली ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए घर से बेहतर कोई जगह नहीं।

अंजली ने कहा कि सफल होने की उम्मीद तो थी लेकिन, टॉप करने जैसा सोचा नहीं था। अंजली ने चूरू के बीदासर गांव में आठवीं और आगे की स्कूली शिक्षा नवलगढ़ में पूरी की। वर्तमान में बीकानेर के राजकीय विधि महाविद्यालय में एलएलएम द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular