Saturday, May 4, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर में निकायों के नतीजे : नोखा में विकास मंच, श्रीडूंगरगढ में...

बीकानेर में निकायों के नतीजे : नोखा में विकास मंच, श्रीडूंगरगढ में भाजपा का परचम, देशनोक में टक्‍कर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की तीन नगर पालिकाओं देशनोक, नोखा और श्रीडूंगरगढ हुए चुनावों के आज नतीजे आ गए हैं। नोखा में जहां विकास मंच ने जीत का परचम लहराया है, वहीं श्रीडूंगरगढ में भाजपा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। जबकि देशनोक में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बहुमत से दूर है। हालांकि कांग्रेस ने यहां सबसे ज्‍यादा 11 सीटें जीत ली है।

नतीजों के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा ने 40 में से 23 सीटों पर जीत दर्ज करके अपना बोर्ड बनाना तय कर लिया है। देशनोक में कांग्रेस ने 25 में से 11 सीटें जीत ली, लेकिन बहुमत से दो सीट दूर है। वहीं, भाजपा 10 सीट जीत कर बहुमत से तीन सीट दूर है। यहां प्रगति मंच को एक सीट मिली है। नोखा में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के चुनाव चिन्ह पर मैदान में डटे नोखा विकास मंच ने 28 सीटें जीत ली है, जबकि भाजपा 15 सीट जीतकर दूसरे स्‍थान पर है। इससे जाहिर है कि नोखा नगर पालिका की कमान दुबारा नारायण झंवर के हाथ में ही रहेगी।

देशनोक पालिका चुनाव परिणाम

कांग्रेस 11 वार्डो में, भाजपा 10 वार्डो में व निर्दलीय 3 वार्डो में जीते,

देशनोक प्रगति मंच वार्ड 20 में जीता,

वार्ड1, 2, 5, 7, 9, 10, 12, 13, 16, 17 व 25 में कांग्रेस जीती,

वार्ड 3, 4, 6, 14, 15, 19, 21, 22, 23, 24 में भाजपा जीती,

वार्ड 8, 11 व 18 में निर्दलीयों ने मारी बाज़ी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular