Friday, April 26, 2024
Hometrendingगणतंत्र दिवस विशेष : दिल्ली में कल होने वाली मुख्य परेड में...

गणतंत्र दिवस विशेष : दिल्ली में कल होने वाली मुख्य परेड में बीकानेर बीएसएफ के ऊंट बनेंगे शान, हथियारों से लैंस पहली बार होंगे शामिल, बता रहे है बीएसएफ के डीआईजी, देखें वीडियो…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दिल्ली में बुधवार को राजपथ पर मुख्य राष्ट्रीय परेड निकाली जाएगी। इस परेड में इस बार बीकानेर सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के ऊंट भी भागीदारी निभा रहे हैं।

गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में बीकानेर बीएसएफ के ऊंटों का होगा मार्च, बता रहे हैं बीएसएफ के डीआईजी

Preview YouTube video गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में बीकानेर बीएसएफ के ऊंटों का होगा मार्च, बता रहे हैं बीएसएफ के डीआईजी

NEWS BSF CEMAL

दिल्ली में राजमार्ग पर हुए मुख्य परेड के महाभ्यास में मार्च पास्ट करते हुए ऊंटों के साथ बीएसएफ बीकानेर के जवान।

बीकानेर बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने अभय इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि इस बार दिल्ली की मुख्य परेड में बीकानेर बीएसएफ के ऊंट खास आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली में होने वाली परेड में बीकानेर बीएसएफ के 40 ऊंट मार्च पास्ट में भाग लेंगे।

इसमें पहलीबार ऐसा मौका है, जब ऊंट हथियारों से लैंस होकर इसमें शामिल हो रहे हैं। इन पर हथियार रखें हुए भी होंगे और जवान भी हथियारों के साथ इन पर सवार होंगे। डीआईजी ने बताया कि 16 ऊंट ऐसे होंगे जो हथियारों के साथ होंगे। उन्होंने बताया कि यह नवाचार पहली बार किया जा रहा है, ताकि लोग यह जान सके कि ऊंट सीमा पर जवानों के साथ किस तरह से निगरानी में शामिल होंगे।

जवान रात के समय भी ऊंटों पर सवार होकर पैट्रोलिंग करते हैं, तो ऊंट भी पूरी तरह से इसमें भागीदार रहते हैं, सीमा पर निगरानी के साथ-साथ ऊंटों पर जवान आसानी से हथियार भी ले जा सकते हैं। तो हर तरह से बीएसएफ के ऊंट भी जवानों के साथ शामिल रहते हैं।

BY-Ramesh Bissa

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular