





जयपुर Abhayindia.com बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी सहित ढाई दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ बालोतरा के पचपदरा पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा डालने, रास्ता रोक आवागमन बाधित करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही भाटी की मुश्किलें बढ़ सकती है। साथ ही राजस्थान की राजनीति का पारा भी “हाई” हो सकता है।
रिपोर्टस के मुताबिक, पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने भाटी समेत 32 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच सीआईडी सीबी को सौंपी हैं।
मामले के अनुसार, लोकसभा चुनाव के अगले दिन 27 अप्रेल को शिव विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने चुनावों के दौरान भेदभाव व पक्षपात के आरोप लगाते हुए करीब पांच घंटे तक पचपदरा रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान मेगा हाईवे पर लोगों की भीड़ से यातायात भी प्रभावित हुआ। इसी को लेकर पचपदरा थाने में राजकीय कार्य में बाधा सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।





