








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में अब मदरसा पैराटीचर्स को शिक्षा अनुदेशक बनाया जाएगा। इसके साथ ही जहाँ पहले राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों में कार्यरत मदरसा पैराटीचर्स को न्यूनतम मानदेय के रूप में 11 हजार 539 दिये जाते थे वहीं अब 16 हजार 900 रुपए प्रति माह दिये जाएँगे।
राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम. डी. चोपदार ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड के पैराटीचर्स को संविदा रूल्स 2022 के अन्तर्गत शिक्षा अनुदेशक की अधिसूचना जारी जारी गई है। आपको बता दें कि सोमवार शाम को अल्पसंख्यक मामलात् विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
इस मोके राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव सैयद मुकर्रम शाह भी मोजूद रहे। अधिसूचना जारी होने के बाद मदरसा पैराटीचर्स अध्यक्ष आज़म ख़ान पठान ने एम. डी चौपदार से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें इस महत्वपूर्ण पहल के लिए धन्याद दिया।





