Friday, May 17, 2024
Hometrendingसिनेमा: राजस्थानी फिल्म 'लाडी सैंसू ठाडी' की शुटिंग बीकानेर में होगी, बता...

सिनेमा: राजस्थानी फिल्म ‘लाडी सैंसू ठाडी’ की शुटिंग बीकानेर में होगी, बता रहे है अभिनेता शिरीष कुमार, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थानी फिल्म ‘लाडी सैंसू ठाडी’ की शुटिंग मई माह में बीकानेर में होगी। फिल्म के निर्देशक, निर्माता व अभिनेता शिरीष कुमार आज यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी।

Preview YouTube video बीकानेर में बनेगी राजस्थानी फिल्म, बता रहे हैं अभिनेता-निर्देशक शिरीष कुमार…

उन्होंने बताया कि इस साल में उनकी यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले उनकी बाबो भात भरियो गुजरी को यह फिल्म फरवरी में सेंसर हुई है, दूसरी फिल्म ‘पीसो स को बाप’ की शुटिंग ६ मार्च को पूरी हो चुकी है और अब इस नई फिल्म लाडी सौंसू ठाडी की शुटिंग बीकानेर क्षेत्र में 11 मई से होगी। शिरीष कुमार ने बताया कि इस फिल्म में बीकानेर के कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। उन्होंने बताया कि यह उनकी अंतिम पारी है, ऐसे में वे सभी को साथ लेकर फिल्म निर्माण में जुटे है।

भाषा मान्यता का मलाल…

अब 45 फिल्में और 27धारावाहिकों में भागीदारी निभा चुके शिरीष कुमार को आज भी मलाल है कि राजस्थानी भाषा को सरकार स्तर पर अभी तक मान्यता नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि मन में आज भी यह टीस है कि सरकारें आती है, जाती है, भाषा की मान्यता के लिए बड़ी-बड़ी बातें भी होती है, लेकिन धरातल में कोई काम नहीं होता। ठीक उसी तरह से सरकारें कई बार बजट में राजस्थानी फिल्मों को प्रोत्साहन देने की घोषणा करती है, लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात ही रह जाते हैं। सरकार केवल घोषणाओं के प्रति ही सचते है, अनुदान देने के प्रति उतनी ही उदासीन है। उन्होंने कहा कि समाज को जोडऩा पड़ेगा, इसके लिए प्रचार-प्रसार जरूरी है।

कहानी भी है कारण…

उन्होंने कहानी से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सही है फिल्म की कहानी पक्ष मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे अपनी फिल्मों में इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं, यही वजह है कि पूर्व में बनी राम चनणा, बीरो भात भरने आयो, लाडो मरुधरा की शान, सुपातर बिनणी सहित कई फिल्में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular