जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार की नई गाइडलाइन के दावों की पोल खोल रहे है। आज एक दिन में प्रदेश में 550 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। 18 जिलों में दर्ज किए इन मरीजों में सर्वाधिक 414 जयपुर जिले में मिले हैं।
कहां कितने मिले हैं मरीज…
जयपुर में 414
जोधपुर में 28
कोटा में 26
अजमेर में 17
अलवर में 17
प्रतापगढ़ में 9
सीकर में 7
भीलवाड़ा में 6
श्रीगंगानगर में 6
भरतपुर में 5
बीकानेर में 4
सिरोही में 3
उदयपुर में 2
कहां कितने हैं एक्टिव केस
जयपुर में 1409, जोधपुर में 179, कोटा में 79, अजमेर में 78, अलवर में 68, बीकानेर में 49, भीलवाड़ा में 36, प्रतापगढ़ में 35, श्रीगंगानगर में 29, उदयपुर में 28, सीकर में 22, सिरोही में 15, भरतपुर में 14, हनुमानगढ़ में 7, झुंझुनूं में 7, धौलपुर में 6, टोंक में 6, चित्तौड़गढ़ में 4, दौसा में 4, पाली में 4, बांसवाड़ा में 3, चूरू, बाड़मेर में एक—एक एक्टिव केस है।