








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में एक ओर जहां पश्चिमी क्षेत्रों में तेज गर्मी का दौर चल रहा है। वहीं, धौलपुर, भरतपुर के साथ हाड़ौती क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है। धौलपुर में तेज बारिश के चलते मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहे। प्रदेश के झालावाड़ में भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा जयपुर सहित नौ जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, बारिश के लिए अनुकूल हुआ नया परिसंचरण तंत्र बुधवार से कमजोर हो जाएगा। इसके साथ ही बारिश का दौर थम जाएगा। हालांकि, 16 सितम्बर से एक और सिस्टम बनने के आसार हैं। जिससे एक बार फिर से कुछ जिलों में बारिश होगी।





