जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव का दौर चल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर के बीच रहने का अनुमान है। इसी तरह बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर के बीच रहने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से नीचे दर्ज किया। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री जालोर में दर्ज किया गया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी दिनों में ज्यादातर भागों में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। हालांकि दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 12 से 15 जून के दौरान बीकानेर, भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव चलने के आसार है।