Thursday, May 15, 2025
Hometrendingराजस्‍थान वेदर अपडेट : 3 संभागों में अगले 24 घंटे में भारी...

राजस्‍थान वेदर अपडेट : 3 संभागों में अगले 24 घंटे में भारी व अति भारी बारिश का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान में मानसून की बारिश का दौर अगले 24 घंटे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान जोधपुर, अजमेर व बीकानेर (दक्षिणी भाग) संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

इधर, प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही कई जिलों में जलभराव के साथ ही बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। मुख्य रास्तों से गांवों का संपर्क टूटने से आमजन परेशान हैं। हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन से झमाझम बारिश का दौर चल रहा हैै। इसके चलते कई नदियां उफान पर हैं। कई मार्ग अवरुद्ध हैं। कोटा में बीते 24 घंटे में 14.3 एमएम बारिश हुई। जिले के खातौली क्षेत्र में चंबल नदी में पानी की आवक जारी है।

इसी तरह बूंदी में झमाझम बारिश हुई। बीते 24 घंटे में हिंडोली क्षेत्र में 220 एमएम बारिश दर्ज की गई। बूंदी में 106, तालेड़ा में 15, केशवरायपाटन में 82, इंद्रगढ़ में 7, नैनवां में 48 व रायथल में 26 एमएम बारिश हुई। बारां के भंवरगढ़ में बीते 24 घंटे में 165 एमएम बारिश दर्ज की गई। सीकर में बीते 48 घंटों के दौरान दो इंच से ज्यादा बारिश रेकार्ड की गई। बारिश का दौर नहीं थमने से किसानों में चिंता बढ़ती जा रही है। बीकानेर के कोलायत में 172 एमएम बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 54.9, पिलानी में 47.2, भीलवाड़ा में 101, जैसलमेर में 27.7, फलौदी में 96.4, बारां में 61, करौली में 24.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular