









जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बीते दो दिन हुई हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। अब धूप की तल्खी कम हो गई है। आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है। इसके बावजूद दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते दो दिनों में बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ, सीकर, झुंझुनूंं, अलवर, भरतपुर सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की धुंंध रही। हवा में भी सर्द अहसास रहा।
विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान हालांकि तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है।





