









जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार, अगले तीन घंटों में प्रदेश के तीन जिलों में मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, जयपुर उत्तर, झुंझुनूं, सीकर और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। वहीं, अन्य स्थानों पर मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।
आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटों में हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर व अन्य स्थानों में बारिश हुई है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है।
विभाग के अनुसार, नया परिसंचरण तंत्र विकसित होने से प्रदेश में पांच व छह अप्रैल को कुछ भागों में बादल छाने व हल्की बारिश की संभावना है।





