बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। हालांकि बीते चौबीस घंटों में कई जगहों पर रूक रूक कर बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन बाद प्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। वहीं, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।