जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में शीतलहर और कोहरे के चलते कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने 25 दिसम्बर से बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इस महीने के आखिरी सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इसके साथ ही सर्दी का अहसास और बढ जाएगा।
विभाग के अनुसार, 25 दिसम्बर के आसपास उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। इस बीच, हालांकि शीतलहर का दौर जारी रहेगा।
विभाग ने अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह सीकर, अलवर, झुंझुनूं, चूरू हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।