Saturday, December 28, 2024
HometrendingRajasthan Weather : अगले 24 घंटों में 14 जिलों में बारिश और...

Rajasthan Weather : अगले 24 घंटों में 14 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मौसम के मिजाज में व्‍यापक बदलाव आ रहा है। कई क्षेत्रों में हल्‍की बारिश होने के साथ ओले भी गिरे हैं। इससे सर्दी का अहसास बढ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिलानी व चिड़ावा क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे।

विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, उदयपुर, डूंगरपुर और बीकानेर में बारिश और कुछ भागों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन कई इलाकों में मावठ होने की संभावना है। वहीं, दो-तीन दिन बाद बादल छंटने व आसमान साफ होने पर पारा गिरने और कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका है।

इधर, मावठ की इस बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी छलका दी है। जिलों में बारिश के बाद रबी फसल को काफी ज्यादा फायदा होगा। गेहूं, सरसों, चना, जौ और अन्य फसलों को फायदा होगा। इस मावठ से फसलों में पोषक तत्वों की भरपाई होगी। प्रदेश के किसानों का मानना है कि मावठ से उत्पादन बढ़ेगा। अगले 10 दिन तक मावठ से नमी बनी रह सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular