Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingराजस्‍थान के सब्‍जी विक्रेता के लगी 11 करोड़ रुपए की लॉटरी, खुशी...

राजस्‍थान के सब्‍जी विक्रेता के लगी 11 करोड़ रुपए की लॉटरी, खुशी से बहने लगे आंसू…

AdAdAdAdAdAd

जयपुर Abhayindia.com कहते है किस्‍मत जब पलटा खाती है तो किसी को सहसा विश्‍वास तक नहीं होता। ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान के एक साधारण सब्जी विक्रेता अमित सेहरा के साथ। पांच सौ रुपए में खरीदी गई एक लॉटरी से अमित को 11 करोड रुपए की लॉटरी लगी है। जयपुर की गलियों में आलू-टमाटर का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले अमित ने पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी 2025 खरीदी थी। इसके बाद जब उसे पता चला कि उसने 11 करोड़ का पहला पुरस्कार जीता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

आपको बता दें कि अमित मंगलवार को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब स्टेट लॉटरीज कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें विजेता राशि के 11 चेक सौंपे गए। इस अवसर पर अमित भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि उनके पास यहां तक आने के लिए किराए के पैसे भी नहीं थे, इसलिए वह किसी दोस्त से उधार लेकर आए। अमित पिछले 20 सालों से लगातार लॉटरी टिकट खरीद रहे थे, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि उन्हें इतना बड़ा जैकपॉट लगेगा। उन्होंने यह टिकट पंजाब के बठिंडा शहर में खरीदा था।

आपको बता दें कि लॉटरी की घोषणा हालांकि 31 अक्‍टूबर 2025 को हो गई थी लेकिन, अमित का मोबाइल खराब होने से उसे समय पर सूचना नहीं मिल सकी। लॉटरी विभाग और टिकट विक्रेता उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे। लॉटरी लगने के बाद अमित ने कहा के अब मैं अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवाऊंगा। अभी में किराये के घर में रहता हूं, लेकिन खुद का घर बनवाऊंगा।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!