Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingराजस्थान : पर्यटन विभाग ने फिल्म शूटिंग एवं ट्रेवल एजेंसी व सफारी...

राजस्थान : पर्यटन विभाग ने फिल्म शूटिंग एवं ट्रेवल एजेंसी व सफारी पंजीकरण किया ऑनलाइन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com पर्यटन विभाग ने राज्य मेें फिल्म शूटिंग की अनुमति प्रदान करने एवं राजस्थान राज्य में ट्रेवल एजेंसी, एक्सकर्सन एजेंसी व सफारी ऑपरेटर्स का पंजीयन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। पर्यटन विभाग के निदेशक ने बताया कि राज्य में फिल्म शूटिंग की अनुमति एवं ट्रेवल एजेंसी पंजीकरण संबंधी कार्य के लिए समस्त आवेदन sso.rajasthan.gov.in (citizen apps – tourism dept services – application: Permission for Film Shooting/Registration of Travel/Excursion Agency/Safari Operators) के माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।

 

उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता के साथ-साथ आवेदक को व्यक्तिगत रूप से राजकीय कार्यालय में उपस्थित होने की बाध्यता दूर होगी तथा प्रदेश में Ease of doing business को बढ़ावा मिलेगा। इन प्रयासों से फिल्म निर्माताओं एवं इच्छुक ट्रेवल एजेन्सी, एक्सकर्सन व सफारी ऑपरेटर्स को वांछित सहयोग उपलब्ध कराने से राजस्थान पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular