जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूप और गर्म हवाएं चलीं तो कुछ जगहों पर बारिश हुई। बहरहाल, मौसम विभाग ने शनिवार को 10 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को चूरू, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा सहित बारां जिले में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है। इस दौरान बारिश की भी संभावना है।