







जयपुर abhayindia.com राजस्थान में पिछले पांच दिन से चल रहे सियासी ड्रामे के बीच आज कांग्रेस आलाकमान ने तीखा रुख दिखाते हुए सचिन पायलट से उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तथा उनके समर्थक विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा से मंत्री पद छीन लिए हैं। इसकी घोषणा अभी-अभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता में कर दी है।
सुरजेवाला ने बताया कि शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, गणेश घोघरा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तथा हेम िसिंह शेखावत सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष होंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले आज हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए विधायकों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत इन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि सभी विधायकों ने एकमत से कार्रवाई करने पर सहमति जताई। इसके पहले सीएम आवास पर सोमवार को दोपहर एक बजे विधायक दल की बैठक हुई थी। इसमें भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मांग की गई थी कि बैठक में शामिल नहीं होने वाले विधायकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बर्खास्त किया जाए।
पायलट गुट में शामिल ये विधायक…
सचिन पायलट, रमेश मीणा, विश्वेन्द्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, भंवर लाल शर्मा, राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्रराज गुर्जर, गजेंद्र सिंह शक्तावत, हरिश मीणा, बृजेन्द्र ओला, हेमाराम चौधरी, पीआर मीणा, मुकेश भाकर, सुरेश मोदी, वेदप्रकाश सोंलकी, अमर सिंह जाटव, राम निवास गवड़िया
संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का जल्द हो निस्तारण : नमित
बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर ने नमित मेहता ने कहा कि अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को प्रत्येक अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय पर शिकायतों निराकरण करे। शिकायतों का विभागीय रिव्यू करते हुए यह देखें कि राहत दिए गए प्रकरणों में संतुष्टि का स्तर कितना है और संतुष्टि बढाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। सम्पर्क पोर्टल राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना में शामिल है। मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि संतोष विभागीय कामकाज का आईना है, यह एक स्वतंत्र रिव्यू है जिसके आधार पर विभाग अपनी कमियों में सुधार कर सकते हैं। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिन तथा 90 दिन से अधिक समय से पेण्डिग चल रहे प्रकरणों के बारे में जानकारी ली और कहा कि अधिकारी सम्पर्क पॉर्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें।
उन्होंने नगर निगम, यूआईटी और पंचायती राज के अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में संतुष्टि के स्तर में सुधार करते हुए आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का निवारण करते हुए संबंधित जनप्रतिनिधियों को उनकी शिकायत पर की गई कार्यवाही से अवगत करवाया जाए।
नहीं तो दिया जाएगा नोटिस…
उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्ररकणों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये और कहा कि अगर समय पर प्राप्त पत्रों का उत्तर नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी को 17 सीसीए का नोटिस दिया जाएगा।
बंद हैंडपंपों का हो सर्वे
मेहता ने जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी से जिले में पंचायतों के अधीन हैंडपंप के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि बंद पड़े हैंडपंप को सही करवाने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से तकनीकी सहयोग लेकर, उन्हें ठीक करवाए। अगर जिला परिषद से हैण्ड पंप ठीक नहीं होते है तो उसे पीएचडी को फंड ट्रांसफर करवा कर तुरंत कार्य करवाया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। मेहता ने जिला रसद अधिकारी से राशन सामग्री का उठाव व वितरण कार्य की जानवकारी ली और जिले में ऑन लाइन तथा ऑफ लाइन राशन की दुकानों पर खाद्य वितरण के बार में जाना।
प्राथमिकता से हो नालों की सफाई
मेहता ने नगर निगम के अधिकारी से सर्किट हाउस के सामने से गुजरने वाले, बिन्नाणी, नत्थूसर गेट आदि से होकर निकलने वाले नाले सहित सभी मुख्य नालों की सफाई हुई या नहीं इसकी जानकारी ली। अगर इन नालों की सफाई नहीं हुई तो शीघ्र सफाई करवाएं ताकि बरसात में कोई परेशानी ना हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सूरसागर में बारिश का पानी ना पहुंचे इसके लिए सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। साथ ही उन्होंने स्ट्रीट लाइट के काम को पूरा करने के निर्देश दिए।
मनरेगा में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक हो सघन निरीक्षण
मेहता ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित मनरेगा से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रात: 7 बजे से 10 के बीच मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मौसमी रोगों की समीक्षा-जिला कलक्टर मेहता ने जिले में मानसून के दौरान मौसमी रोगों के बारे में फीडबैक लिया और निर्देश दिए कि जलजनित रोग ना हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग समन्वय के साथ पानी के नमूने लेकर, पानी की शुंद्धता की जांच करें। जलदाय विभाग पानी की प्रतिदिन जांच आवश्यक रूप से कर, उसकी आपूर्ति करें।
Bikaner Corona Update : कोरोना से दो मरीजों की मौत, 62 नए संक्रमित
बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में आज कोरोना से दो रोगियों की मौत हो गई। सोमवार दोपहर में एक 64 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हालांकि इसकी मौत पहले ही हो गई। वहीं, शाम को पीबीएम के कोविड अस्पताल में भर्ती 71 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना से अब तक 26 रोगियों की मौत हो चुकी है। सोमवार को बीकानेर शहर से 49 और नोखा से 13 मरीज सामने आए।
एसपी मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि छींपों का मोहल्ला निवासी संपतलाल सोनी (64 वर्षीय) को रविवार रात परिजन पीबीएम अस्पताल लाए, जहां रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी मौत हो गई। उसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया। सोमवार दोपहर में रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
वहीं, स्वामियों का मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय हीरालाल पुत्र रामकिशन की भी मौत हो गई। इसे पांच जुलाई को भर्ती किया गया, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। सोमवार शाम करीब पौने सात बजे उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि बीकानेर जिले में अब तक कोरोना के 955 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। जिले में कोरोना के 571 एक्टिव केस है। इनमें से 192 किसान कोविड सेंटर में, 134 पीबीएम में, पांच जयपुर में भर्ती है। इनके अलावा घर पर 184 मरीज है। अब तक 3 मरीज ठीक हो चुके हैं। पीबीएम से अब तक 483 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसमें बीकानेर के 255, चूरू के 20, नागौर के 3, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के 2-2 मरीज शामिल हैं।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…



