




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। लिहाजा सरकार अपनी बजट घोषणाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ब्यूरोक्रेसी को चुस्त दुरुस्त के मूड में नजर आ रही है। इसी क्रम में आईएएस और आरएएस अधिकारियों के तबादलों की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में कलक्टर बदले जा सकते हैं। वहीं, करीब सौ आरएएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कई जगह एक ही आईएएस अफसर के पास एक से अधिक पदों का कार्यभार सौंपा हुआ है। तबादला सूची में ऐसे पदों पर खास फोकस रखा जाएगा।
आपको बता दें कि हाल में हुई उच्च अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और विभिन्न सरकारी सेवाओं की डिलीवरी को आमजन के लिए आसान बनाने पर फोकस करने पर जोर दिया था। सीएम गहलोत साफतौर पर यह चाहते हैं कि चुनाव साल में सरकारी सिस्टम को लेकर आमजन में कोई शिकायत न रहे। ऐसे में इस बार तबादला सूची में मंत्रियों और विधायकों को भी पूरी तरजीह मिलने के आसार जताए जा रहे हैं।





