








जयपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर बढता ही जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में 29 मौतें दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को 28 और सोमवार को 25 रेकार्ड मौतें प्रदेश में हो चुकी हैं। 24 घंटे में सर्वाधिक 5 मौतें कोटा और 4-4 मौत जयपुर व उदयपुर जिले में हुई है।
जयपुर में आज सबसे ज्यादा 1325 नए मामले मिले हैं। उदयपुर में भी तेजी से संक्रमित बढ़ते हुए अब 918 नए मामले मिले हैं। विधानसभा उप चुनाव वाले भीलवाड़ा जिले में भी कोविड गाइडलाइन की अनदेखी भारी पड़ रही है। यहां रेकार्ड 355 नए संक्रमित मिले हैं। जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
यहां मिले संक्रमित…
जयपुर में 1325
उदयपुर में 918,
जोधपुर में 820
कोटा में 646
भीलवाड़ा में 355
अलवर में 279
अजमेर में 247
डूंगरपुर में 191
बीकानेर में 170
चित्तोड़गढ़ में 135
राजसमंद में 126
सवाईमाधोपुर में 114
बारां में 89
सीकर में 84
भरतपुर में 71
बांसवाड़ा में 67
गंगानगर में 61
नागौर में 60
झालावाड़ में 50
प्रतापगढ़ में 48
झुंझुनूं में 46
चूरू में 42
धोलपुर में 42
बूंदी में 39
हनुमानगढ़ में 38
जालोर में 34
बाड़मेर में 24
पाली में 22
सिरोही में 20
दौसा में 14
जैसलमेर में 11





