










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। शनिवार को अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस बीच, मौसम विभाग ने रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, कोटा संभाग में भारी बारिश तथा बारां, कोटा और झालावाड़ में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है।
विभाग के अनुसार, इसी तरह चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी, चित्तौडगढ़, झुंझुनूं और सीकर जिले में भारी बारिश होने की आशंका है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, सवाई माधोपुर, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इधर, कई जिलों में रविवार अलसुबह से ही बारिश हो रही है। जयपुर में भी सुबह लोग उठे तो बादल छाए हुए थे और बारिश हो रही थी। इसके अलावा झालावाड़, बूंदी, कोटा और धौलपुर में भी कई जगह अच्छी बारिश हुई। झालावाड़ जिले के खानपुर और पनवाड़ कस्बे और आसपास के गांवों में एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।





