Thursday, April 25, 2024
Hometrendingराजस्‍थान के मंत्री का आरोप- कांग्रेस में बहुत से नेता मुझे निपटाना...

राजस्‍थान के मंत्री का आरोप- कांग्रेस में बहुत से नेता मुझे निपटाना चाहते हैं!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान कांग्रेस में भले ही माहौल बिल्‍कुल शांत नजर आ रहा है लेकिन अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं लग रहा। प्रदेश की गहलोत सरकार के एक मंत्री के सियासी बयान ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने हाल में सिविल लाइंस के एक कार्यक्रम में लोगों से मदद की अपील करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही मुझे मारने आएंगे। खा‍चरियावास ने आगे कहा कि अब बड़ी लड़ाई चालू होगी। आपसे हाथ जोड़कर, झुककर रिक्वेस्ट कर रहा हूं। मैं पंजे पर चुनाव लड़ूंगा। इस बार पहला चुनाव ऐसा होगा, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों मुझे मारने आएंगे। क्योंकि मैं लोगों की आंखों में चुभ रहा हूं। कांग्रेस में बहुत से नेता ऐसे हैं, जो चाहते हैं कि प्रताप सिंह को निपटाए।

उन्‍होंने कहा कि सब जानते हैं, नया दौर शुरू हो जाएगा। उस दौर में मैं किसी से पीछे नहीं हूं। मुझे राजनीति आती है। मुझे सब जानते हैं। पूरे देश में लोग मुझे जानते हैं। कोई कहता है कि हमारे यहां सिविल लाइन से प्रताप सिंह एमएलए है। लोग कहते- हम जानते हैं, 200 एमएलए हैं। सबको कौन जानता है, लेकिन भगवान की कृपा से मुझे सब जानते हैं। मैं अगर जीता तो राजस्थान की मेन कुर्सी सिविल लाइन के हाथ में होगी, लेकिन आपके बिना नहीं जीत पाऊंगा ।

उन्‍होंने कहा कि आप मुझे बता दीजिए, मुझे 10 बार फोन किया। मैं भाग कर आ गया। कोई नहीं आएगा। मेरा नंबर मैंने सबको दे रखा है। चुनाव में मैं सबको नंबर बांट रहा था। मैं फोन नहीं उठाता हूं तो 4 बार करो, मीटिंग में हूं तो बाद में बात कर लूंगा, लेकिन सुन लूंगा जरूर। लोग मेरे बारे में जानते हैं। मैं जो कहता हूं, करता हूं। मैं कांग्रेस की सरकार से भी लड़ता हूं। सच के लिए हमेशा बोलता हूं, मैं परवाह नहीं करता हूं, जहां सच है वहां प्रताप सिंह जरूर खड़ा रहेगा। यह बात याद रखना। आपको बता दें कि खाचरियावास का लोगों के बीच भाषण देते हुए एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें उन्होंने कांग्रेस में अपने विरोधियों को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने जो लोगों के बीच कहा है, सोच समझकर ही कहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular