





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची अभी तक जारी नहीं कर सकी है। जबकि कल नई दिल्ली में केन्द्रीय चयन समिति की बैठक भी संपन्न हो गई है। इस बीच, इस संबंध में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान सामने आया है।
रंधावा ने बुधवार रात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रत्याशियों की सूची एक-दो दिन में आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह सूची भाजपा की सूची से दोगुनी होगी। रंधावा के इस बयान के बाद यह कयास तेज हो गया है कि प्रियंका गांधी की राजस्थान में 20 अक्टूबर को होने वाली सभा के बाद पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। बहरहाल, पार्टी सूत्रों का दावा है कि राजस्थान की 200 में से 106 विधासनसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं।





