Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingराजस्‍थान कांग्रेस : सदस्‍य बनाने में पिछड़े दिग्‍गज नेता, डोटासरा और जूली...

राजस्‍थान कांग्रेस : सदस्‍य बनाने में पिछड़े दिग्‍गज नेता, डोटासरा और जूली पड़े भारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान कांग्रेस ने प्रदेश में 40 लाख से अधिक सदस्य बनाने का दावा किया है। कहा जा रहा है कि यह सदस्य अब तक चले पार्टी के अभियानों में सबसे ज्यादा हैं। पिछली बार 25 लाख से अधिक सदस्य बनना बताया जा रहा है। आपको बता देंकि डिजिटल सदस्यता में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर भारी पड़े हैं।

पार्टी की ओर से पहले सौ विधानसभा क्षेत्रों की जारी की गई रैकिंग में डोटासरा का विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ 7वें, गहलोत का सरदारपुरा 11वें और पायलट का टोंक विधानसभा क्षेत्र 59वें नंबर पर रहा है। वहीं, दो सौं विधानसभा क्षेत्रों में पहले तीन में फलौदी, चित्तौड़गढ़ और बस्सी विधानसभा क्षेत्र रहे हैं। फलौदी सर्वाधिक 58197 सदस्य बनाने के साथ पहले स्‍थान पर है। गहलोत सरकार के मंत्रियों में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली पहले नंबर पर रहे हैं। जूली का विधानसभा क्षेत्र अलवर ग्रामीण 45389 डिजिटल सदस्य बनाकर रैकिंग में चौथे स्‍थान पर है। कुछ विधानसभा क्षेत्र तो ऐसे भी बताए जा रहे हैं, जहां 200 भी सदस्य नहीं बने हैं।

किसने, कितने बनाए सदस्‍य….

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 30287

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा 36892

सचिन पायलट 10481

मंत्री टीकाराम जूली 45379

मंत्री भजन लाल जाटव 33311

मंत्री मुरारी लाल 33421

मंत्री सुखराम बिश्नोई 28746

मंत्री अशोक चांदना 28264

मंत्री परसादी लाल 27908

मंत्री लालचंद कटारिया 26957

मंत्री ममता भूपेश 36603

मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला 3647

मंत्री हेमाराम चौधरी 1271

मंत्री विश्वेंद्र सिंह 301

किशना राम विश्नोई 32964

दिव्या मदेरणा 44758

पूर्व मंत्री हरीश चौधरी 37088

पूर्व मंत्री रघु शर्मा 36745

अमित चाचाण 35993

गणेश घोघरा 28350

गोपाल मीणा 28277

सुरेश मोदी 32903

मंत्री रमेश मीना 19699

मुकेश भाकर 10915

इंद्राज गुर्जर 10906

जीआर खटाना 8277

वेद सोलंकी 4982

हरीश मीणा 4966

विधायक राकेश परीक 3925

विधायक रामनिवास गावड़िया 3315

विधायक पी आर मीणा 2842

विधायक अमर सिंह जाटव 2232

विधायक दीपेंद्र सिंह 389

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular