Thursday, January 16, 2025
HometrendingRajasthan Breaking : दो दिन सुबह से शाम तक बंद रहेंगे पेट्रोल...

Rajasthan Breaking : दो दिन सुबह से शाम तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, 15 से अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों ने सरकार पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए वेट को लेकर सरकार को चेतावनी दे डाली है। संचालकों ने 13 व 14 सितम्‍बर को सुबह दस से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है। साथ ही सरकार को चेताया है कि यदि इसके बाद भी वेट कम नहीं किया तो 15 सितम्‍बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

राजस्‍थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्‍यक्ष डॉ. राजेन्‍द्र सिंह भाटी ने कहा है कि राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा वेट वसूल रही है। इसका नुकसान पेट्रोल पंप संचालकों के साथ आम जनता को भी उठाना पड़ रहा है।

भाटी ने कहा कि बीते लंबे वक्त से हम शांतिप्रिय तरीके से वेट कम करने की मांग कर रहे हैं। सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में मजबूर होकर हमें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है।

उन्‍होंने बताया कि इसको लेकर हमने सरकार के अधिकारियों से लेकर पुलिस प्रशासन तक सभी को पत्र लिख अवगत करा दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular