Friday, May 23, 2025
Hometrendingसिंथेसिस के सितारों की चमक से रोशन हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान...

सिंथेसिस के सितारों की चमक से रोशन हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम, 72 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90% से अधिक अंक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड की 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणामों में इस वर्ष कुल 72 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। गोस्वामी ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे शिक्षकों के मार्गदर्शन, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है। साथ ही अनिवार्य विषय अंग्रेजी और हिन्दी की कक्षाओं को लगाने का फल है।

उन्होंने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों में सर्वाधिक विकास कुमावत ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता मादा राम निजी क्षेत्र में कार्यरत व माता सोनू गृहणी है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है।

अन्य उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वालों में भाग्यश्री किराडू 96.60, निशा 96.20, फलौदी की रेणुका सुथार ने 96, रवि 95.20, स्नेहलता बीठू 95.20, हनुमानगढ़ की सुनिधि ने 95.20 व रामस्वरूप ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। इसी क्रम में 94 प्रतिशत से अधिक अकं विद्यार्थी हिमांशु सुथार, कुलदीप, सुनिधि लेघा, उर्वशी सारण, आलोक चौपड़ा, अंजली, राधेश्याम, शैलेष विक्रम बीठू, काव्या सोनी, हर्षित प्रजापत, राकेश रिंटोड़ और सपना तर्ड ने प्राप्त किये है। इनके सहित संस्थान के 72 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं व 147 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

इसी के साथ संस्थान की छात्रा निशा ने विज्ञान वर्ग के तीनों विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। इसके अलाव फिजिक्स में रवि, सुनीधि, उर्वशी, कमलेश व गौतम बिश्नोई ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किये है। कैमिस्ट्री में रामस्वरूप और गौतम ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये है व बायोलॉजी में 18 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

इन सभी विद्यार्थियों के घर और सिंथेसिस में जबरदस्त खुशी का माहौल है। आप सभी को विदित रहे कि उपरोक्त विद्यार्थियों में से अनेक के नीट अपेक्षित अंक 530 से अधिक है यानि ये भावी डॉक्टर्स बनने जा रहे है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular