Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingराजस्थान बोर्ड : 12वीं की परीक्षा 29 से, तैयारियां पूरी, ये रहेगा...

राजस्थान बोर्ड : 12वीं की परीक्षा 29 से, तैयारियां पूरी, ये रहेगा ताम-झाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं गुरूवार 29 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। बोर्ड ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने एवं अनुचित साधनों के उपयोग से बचने की अपील की हैं।

बोर्ड प्रशासन एवं संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा गुरूवार से शुरू होगी। पहले दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए राज्य में 6144 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 19 लाख 39 हजार 645 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें सीनियर सैकण्डरी के 8 लाख 66 हजार 270, सैकण्डरी के 10 लाख 62 हजार 341, वरिष्ठ उपाध्याय के 3671 एवं प्रवेशिका के 7063 विद्यार्थी शामिल हैं। सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी। सैकण्डरी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं प्रातः 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी।

बोर्ड प्रशासक शर्मा ने कहा कि राज्य की गरिमामयी परीक्षाओं के इस महत्वपूर्ण कार्य की सफलता के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान कर रहें राज्य के सभी शिक्षकों विद्यार्थियों, अभिभावकों और सभ्रान्त नागरिकों से मैं अपील करता हूं कि वे इस महत्ती कार्य में सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करें। बोर्ड परीक्षाएं परीक्षार्थियों के वर्ष भर के कड़े परिश्रम का मूल्यांकन होती है। अतः परीक्षा कार्य के प्रति दायित्ववान सभी शिक्षकों व परीक्षकों से आग्रह है कि वे अपने उत्तरदायित्व का सजगतापूर्वक निर्वाह करें। आपकी छोटी सी चूक समूचे शिक्षक समाज की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा सकती है। बोर्ड की परीक्षाएं राज्य की प्रतिष्ठा से भी जुड़ी है।

देशभर में उत्कृष्ट परीक्षा संचालन की इस प्रतिष्ठा को अनवरत बनाए रखने के लिए शर्मा ने राज्य के सभी जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, कार्मिकों और विद्यार्थियों से अपील की हैं कि आप बोर्ड परीक्षाओं के पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष एवं अनुचित साधनों से मुक्त संचालन में सहृदय सहयोग प्रदान करें। अभिभावक बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अपने बच्चों के लिए निम्न बातों पर ध्यान दें। बच्चों के साथ एक समय से पहले परीक्षा केन्द्र की स्थिति का अवलोकन कर लें। जिससे परीक्षा के दिन, समय पर परीक्षा केन्द्र पहुँच सकें। ध्यान रखें कि बच्चा, परीक्षा के समय अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र, पेन, पेंसिल, रबड़, स्केल, शॉर्पनर के अतिरिक्त कोई वस्तु न ले जाए। ये भी चेक कर लें कि बच्चा मोबाईल तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स परीक्षा केन्द्र के अन्दर न ले जाए।

उन्होंने परीक्षार्थियों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि विद्यार्थी को परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने पर होने वाली कार्यवाही से सचेत करें तथा ऎसे साधनों का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दें। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि आपका कोई भी आचरण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, आपके विद्यालय, परिवार और समाज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।

परीक्षाओं का कार्यक्रम

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि उड़नदस्ते भी परीक्षा पर नजर रखेंगे। उड़नदस्ते जिले के अन्दरूनी और दूरदराज के हिस्सों में स्थित परीक्षा केन्द्रों का विशेष रूप से निरीक्षण करे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का सघन और सतत् निरीक्षण किया जाए। राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं की दशकों से राष्ट्रव्यापी विश्वसनीयता है। यह ख्याति बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान छुट्टियों एवं होली अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। एकल और नोडल परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा के लिए बोर्ड और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया उच्च माध्यमिक स्तर पर परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रेल तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं प्रातः 8ः30 बजे से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक होगी।

उच्च माध्यमिक स्तर पर परीक्षाओं के पहले दिन गुरुवार, 29 फरवरी को मनोविज्ञान विषय कोड (19) की परीक्षा होगी। इसी तरह शुक्रवार, 01 मार्च को लोक प्रशासन (06), शनिवार, 02 मार्च को कम्प्यूटर विज्ञान (03)/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस (04) की परीक्षा होगी। इसके बाद सोमवार, 04 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य (02), मंगलवार, 05 मार्च को कंठसंगीत (16)/नृत्य कत्थक (59)/वाद्य संगीत (तबला-63), (पखावज-64), (सितार-65), (सरोद-66), (वाईलिन-67), (दिलरूबा-68), (बांसुरी-69), (गिटार- 70), बुधवार, 06 मार्च संस्कृत साहित्य (12)/संस्कृत वाङ्मय (94), शनिवार, 09 मार्च को भूगोल (14)/लेखाशास्त्र (30)/भौतिक विज्ञान (40) की परीक्षा होगी।

इसी तरह सोमवार, 11 मार्च को चित्रकला (17), बुधवार, 13 मार्च को हिन्दी अनिवार्य (01), शुक्रवार, 15 मार्च को अंग्रेजी साहित्य (20) /टंकण लिपि (हिन्दी) (34) की परीक्षा होगी। टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 09.00 बजे प्रारंभ किया जाएगा। इसी तरह शनिवार, 16 मार्च को दर्शनशास्त्र (85)/सामान्य विज्ञान (56), सोमवार, 18 मार्च को इतिहास (13)/व्यवसाय अध्ययन (31)/कृषि रसायन विज्ञान (38)/रसायन विज्ञान (41), बुधवार, 20 मार्च को पर्यावरण विज्ञान (61), गुरुवार, 21 मार्च को राजनीति विज्ञान (11)/भूविज्ञान (43)/कृषि विज्ञान (84) की परीक्षा होगी। शनिवार, 23 मार्च को गणित (15), मंगलवार, 26 मार्च को गृह विज्ञान (18), बुधवार, 27 मार्च को शारीरिक शिक्षा (60), गुरुवार, 28 मार्च को अर्थशास्त्र (10)/शीघ्र लिपि-हिन्दी (32)/शीघ्र लिपि अंग्रेजी (33)/कृषि जीव विज्ञान (39)/जीव विज्ञान (42), शनिवार, 30 मार्च को ऋग्वेद (44)/शुक्ल यजुर्वेद (45)/कृष्ण यजुर्वेद (46)/सामवेद (47)/अथर्ववेद (48)/न्याय दर्शन (49)/वेदान्त दर्शन (50)/मीमांसा दर्शन (51)/जैन दर्शन (52)/निम्बार्क दर्शन (53)/वल्लभ दर्शन (54)/सामान्य दर्शन (55)/रामानन्द दर्शन (57)/व्याकरण शास्त्र (86)/साहित्य शास्त्र (87)/पुराणेतिहास (88)/धर्मशास्त्र (89)/ज्योतिष शास्त्र (90)/सामुद्रिक शास्त्र (91)/वास्तुविज्ञान (92)/पौरोहित्य शास्त्र (93) की परीक्षा होगी।

इसी तरह सोमवार, 01 अप्रेल को हिन्दी साहित्य (21)/उर्दू साहित्य (22)/सिन्धी साहित्य (23)/गुजराती साहित्य (24)/पंजाबी साहित्य (25)/राजस्थानी साहित्य (26)/फारसी (27)/प्राकृत भाषा (28)/टंकण लिपि (अंग्रेजी) (35) की परीक्षा होगी। टंकण लिपि का प्रश्न पत्र प्रातः 09.00 बजे प्रारम्भ किया जाएगा। बुधवार, 03 अप्रेल को समाजशास्त्र (29) एवं गुरूवार, 04 अप्रेल को ऑटोमोटिव (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102)/स्वास्थ्य देखभाल (103)/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऍं (IT & ITes) (104)/फुटकर बिक्री (105)/ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म (106)/परिधान निर्मित वस्त्र और गृह सज्जा (108)/इलेक्टि्रकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स (109)/सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (कृषि) (110)/प्लम्बर (111)/टेलिकॉम (112) की परीक्षा होगी।

माध्यमिक स्तर पर परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होगी। सभी परीक्षाएं प्रातः 08.30 से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक होगी। पहले दिन गुरुवार, 7 मार्च को अंग्रेजी विषय कोड (02) की परीक्षा होगी। इसी तरह मंगलवार, 12 मार्च को हिन्दी (01), शनिवार, 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान (08), बुधवार, 20 मार्च को विज्ञान (07), शुक्रवार, 22 मार्च को ऑटोमोटिव (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102)/स्वास्थ्य देखभाल (103)/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऎं (IT & ITes) (104), फुटकर बिक्री (105)/ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (106)/निजी सुरक्षा (107)/परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा (108)/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर (109)/कृषि (110)/प्लम्बर (111)/टेलीकॉम (112),/बैंकिंग फाईनेशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरस (113)/कन्स्ट्रक्शन (114)/फूड प्रोसेसिंग (115) की परीक्षा होगी।

इसी तरह शनिवार, 23 मार्च को संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र) (95/1), बुधवार, 27 मार्च को गणित (09) एवं शनिवार, 30 मार्च को तृतीय भाषा- संस्कृत (71)/उर्दू (72)/गुजराती (73)/सिन्धी (74)/पंजाबी (75), संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र) (95/2) की परीक्षा होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular