Friday, April 26, 2024
Hometrendingराजस्‍थान आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 94.50 प्रतिशत रहा

राजस्‍थान आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 94.50 प्रतिशत रहा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्‍ला ने जारी किया। परीक्षा का परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस परीक्षा में करीब 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। आपको बता दें कि परिणाम में किसी को नंबर और प्रतिशत नहीं हैं, बल्कि ग्रेड दी गई है। ग्रेड से ही पता चलेगा कि विद्यार्थी कितने अंक आए हैं। परिणामों के बाद विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।

परीक्षा परिणाम के अनुसार, 95226 परीक्षार्थियों ने A ग्रेड, 474924 परीक्षार्थियों ने B ग्रेड, 576782 परीक्षार्थियों ने C ग्रेड, 86770 परीक्षार्थियों ने D ग्रेड प्राप्त किया और 86777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं। कुल 2438 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परिणाम रोका गया है जिसे बाद में जारी किया जाएगा।

ऐसे तय होती है ग्रेडिंग…

ए ग्रेड : 86-100 प्रतिशत

बी ग्रेड : 71 से 85 प्रतिशत

सी ग्रेड : 51 से 70 प्रतिशत

डी ग्रेड : 33 से 50 प्रतिशत

ई ग्रेड : 33 प्रतिशत से कम अंक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular