जयपुर । प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में शनिवार सुबह कुल 211 नए कोरोना मरीज मिले और 7 मरीजों की मौत भी हो गई।
आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक भरतपुर में 30, कोटा में 29, जयपुर में 29, बीकानेर में 27, अलवर में 27, अजमेर 24, राजसमंद में 13, उदयपुर में 12, दौसा में 4, बाड़मेर में 4, टोंक में 3, गंगानगर में 2, बांसवाड़ा में 2, हनुमानगढ़ में 2, बूंदी में 1, सवाईमाधोपुर में 1 संक्रमित मरीज मिला ।
राज्य में आज सुबह संक्रमित मरीजों के साथ बीकानेर में तीन, बाड़मेर, भरतपुर, जोधपुर, पाली में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई । राजस्थान में अब-तक 27,973 संक्रमित मरीज मिल चुके वहीं 550 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । इधर प्रवासी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 6,450 हो गया है ।
प्रदेशभर में अब-तक 11,75,379 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 11,42,148 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5,258 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।