Friday, April 25, 2025
Hometrendingरेलवे : हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन के फेरो में वृद्धि, साप्ताहिक के स्थान पर...

रेलवे : हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन के फेरो में वृद्धि, साप्ताहिक के स्थान पर अब चलेगी द्वि-साप्ताहिक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुरabhayindia.com यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन संख्या 12323/12324 के फेरों में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। साथ ही इसको अब साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक किया रहा जा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 12323, हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 25 जनवरी से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी, यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित की जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12324, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 29 जनवरी से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी, यह बाड़मेर से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को संचालित की जाएगी। नोट-उपरोक्त ट्रेन का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular