Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingरेलवे : दोहरीकरण का कार्य चलेगा, ट्रेन रहेगी प्रभावित, इन मंडलों पर...

रेलवे : दोहरीकरण का कार्य चलेगा, ट्रेन रहेगी प्रभावित, इन मंडलों पर होगा कार्य…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे के अलग-अलग मंडलों पर रेल लाइनों का दोहरीकरण का कार्य होगा।

इस दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगा। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-खारिया खंगार रेलखण्ड पर मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है इस कारण मेडता रोड-खारिया खंगार स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिग कार्य चलेगा।

यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

ट्रेन संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार ट्रेन 15, 16 व 22 फरवरी को सिकन्दराबाद से रवाना होने वाली ट्रेन जोधपुर तक संचालित होगी यह ट्रेन जोधपुर-हिसार के मध्य रद्द रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद 18, 20 व 25 फरवरी को हिसार से रवाना होकर जोधपुर से संचालित होगी, यह ट्रेन हिसार-जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।

यहां भी चलेगा कार्य…

कोटा मण्डल पर मोतीपुरा चौकी, धरनावदा, चौरखेडी एवं रूठियाई स्टेशनो के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

इनके मार्ग होंगे परिवर्तित…

ट्रेन संख्या 20472, पुरी-बीकानेर ट्रेन 23 फरवरी को पुरी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीना मलखेडी-बीना-संत हिरदारामनगर-कोटा होकर संचालित होगी।

जयपुर रेलखंड पर होगा कार्य…

जयपुर मण्डल पर नरेना-साखुन रेलखण्ड पर पुल संख्या 241 पर आरसीसी स्लेब बदलने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

यह रहेगा आंशिक रद्द…

गाडी संख्या 19333 इंदौर-बीकानेर रेलसेवा जो 26 फरवरी को इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर तक ही संचालित होगी, अर्थात् अजमेर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 19334 बीकानेर-इंदौर रेलसेवा 27 फरवरी को अजमेर से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी, अर्थात् बीकानेर-अजमेर के मध्य रद्द रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular