Monday, May 6, 2024
Hometrendingरेलवे : जीवन पर भारी नहीं पड़ जाए लापरवाही, अन्तरराष्ट्रीय समपार...

रेलवे : जीवन पर भारी नहीं पड़ जाए लापरवाही, अन्तरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस 10 जून को…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रेलवे की ओर से इस वर्ष भी दस जून को अन्तरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस मनाया जाएगा। इसकेे लिए अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार इसका आयोजन यूनाईटेड किंगडम के योर्क शहर में आयोजित होना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब ये कांफ्रेंस वर्चुअल मोड पर होगी।

इसमें भारतीय रेलवे सहित कुल 54 देश भाग लेगें। बीकानेर मंडल में कुल 35 टीमों का गठन किया गया हैं जो कि मंडल के लगभग सभी समपार फाटकों पर लोगों को पैम्फ्लेट व पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने का अभियान चलाएंगें।

01 अप्रेल से आकाशवाणी बीकानेर के रेडियो स्टे शन पर भी लोगों को जागरूक करने के लिए संरक्षा स्लोगन का रोजाना प्रसारण हो रहा है।

इस मौके पर उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल का संरक्षा विभाग के मंडल संरक्षा अधिकारी सुनील जोशी ने आम जनता से आह्वान किया है कि बंद रेलवे फाटक पार करने की गलती न करें और राह चलते समय या वाहन चलाते समय मोबाईल फोन व ईयरफोन का इस्तेपमाल न करें। जीवन की सुरक्षा प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular