Thursday, May 9, 2024
Hometrendingकोरोना का असर: रेलवे ने की डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द,...

कोरोना का असर: रेलवे ने की डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, घट रहा यात्रीभार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच अ रेलवे कई ट्रेनें रद्द कर रहा है।

वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एवं कम यात्री भार के कारण अब तक अलग-अलग रुटों पर कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेलवे ने 18 ट्रेन रद्द की है, तो चार ट्रेनों के फेरों में कमी भी की है।

कौनसी ट्रेन, कब से रहेगी रद्द….

ट्रेन 02455, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल वाया श्रीगंगानगर ट्रेन 09 मई से और ट्रेन संख्या 02456, बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल वाया श्रीगंगानगर ट्रेन10 मई से आगामी आदेश तक रद्द की गई है।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल 11 मई से, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 12 मई से, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर १० मई से, जयपुर-बांद्रा ११ मई से, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी 07 मई से भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस 08 मई से, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल 07 मई से, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस 08 मई से, वलसाड-जोधपुर स्पेशल 11 मई से, जोधपुर-वलसाड 12 मई से , बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल 13 मई से,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस 14 मई से, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 08 मई से, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर 10 मई से, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन 09 मई से, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 11 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।

इनके फेरों में रहेगी कमी…

मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल ट्रेन 07 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र एवं रविवार को संचालित होगी। ट्रेन संख्या 02956, जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 08 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शनि एवं सोमवार को संचालित होगी। अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 07 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र एवं रविवार को संचालित होगी।

नई दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 08 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शनि एवं मंगलवार को संचालित होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular