Friday, November 1, 2024
Homeबीकानेरत्यौहारों पर रेलवे की सौगात, चलेगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें...

त्यौहारों पर रेलवे की सौगात, चलेगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दुर्गा पूजा और दीपावली त्यौहार को देखते हुए रेलवे यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की सौगात दे रहा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल से दुर्गापूजा और दीपावली पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित होंगी।

यह ट्रेनें चलेगी…

उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन संख्या  09708, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक (42 ट्रिप) चलेगी। यह श्रीगंगानगर से रात 09:00  बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 06:35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09707, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक (42 ट्रिप) चलेगी। यह बान्द्रा टर्मिनस से रात 08:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 07:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

यह ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, ऐलनाबाद, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्षमनगढ़ सीकर, रींगस, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, जयपुर, आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जं., सोमेसर, रानी, फालना, जवाई बांध, नाना, पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज, आबूरोड़, पालनपुर, छापी, सिद्धपुर, ऊंझा, महेसाना, कलोल, साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वापी, दहानू रोड, बोरीवली व अंधेरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड कोच होंगे।

बीकानेर-बांद्रा 26 से…

लंबे अर्से के बाद बीकानेर से बांद्रा के बीच ट्रेन का संचालन होगा। बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 02473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बीकानेर से दोपहर 03:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 27 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक (06 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 02:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

यह ट्रेन नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड, मारवाड जं., जवाई बांध, आबूरोड, पालनपुर, ऊंझा, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद जं., आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड कोच होंगे।

बीकानेर-दादर 20 अक्टूबर से…

बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 02489, बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 20 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (12 ट्रिप) सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को बीकानेर से दोपहर 01:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:00 बजे दादर पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02490, दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक (12 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार व रविवार को दादर से दोपहर 02:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 01:10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन नागौर, जोधपुर, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनवाल, रानीवाड़ा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड कोच होंगे।

बीकानेर-कोलकाता 22 अक्टूबर से…

बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 02495, बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर से सुबह 05:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01:15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02496, कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (06 ट्रिप) चलेगी।

यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से रात 10:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 05:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बद्र्घमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवरकार कोच होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular