








बीकानेरAbhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल पर डीआरएम कार्यालय में बुधवार को पेंशन अदालत लगाई गई।
इसमें पेंशन से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वरिष्ठ वाणिज्य मंंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार इसमें बीकानेर मंडल, कार्यशाला लालगढ़ और भंडार कार्यालय लालगढ़ से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेन्शन से संबंधित प्रतिवेदन शामिल किए गए थे। इसमें 71 प्रतिवेदन व्यक्तिगत रूप से प्राप्त हुए। इन प्रतिवेदनों में से 44 प्रतिवेदन पेन्शनर लाभ से संबंधित थे, जिनकी नियमानुसार जांच करके समय से पूर्व की गई कार्यवाही से पेन्शनरों को अवगत कराया गया।
पेंशन अदालत की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव की। इस दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक सुरेन्द्र सिंह बारहठ, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विनय बंसल, मंडल कार्मिक एन. सी. सिवासिया, मंडल कार्मिक अधिकारी ने सहायक अधिकारियों, कार्मिकों, निरीक्षक आदि शामिल हुए।





