बीकानेर Abhayindia.com सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो की मुहिम के तहत रविवार को रैज एक्सपर्ट्र्स सोलर कंपनी की ओर से भीषण गर्मी के दौर में कोटगेट पर शर्बत सेवा शिविर लगाया गया। इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को शर्बत पिलाया। शिविर में सीमा शर्मा और कपिल तौमर ने भी अपनी सेवाएं दी।
कंपनी एमडी निधि गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रैज एक्सपर्ट सौलर कंपनी की ओर से सामाजिक सेवा सकंल्प के तहत जनसेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और शैक्षिक उत्थान के तहत आयोजन किये जाते है। इसके चलते रविवार को शहर के कोटगेट पर शर्बत शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से श्री कोलायत और कोडमदेसर में जलसेवा संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से वन्यजीव संरक्षण के लिये जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।