Saturday, April 20, 2024
Hometrendingपंजाबी महासभा के प्रदेश संयोजक मिढ़ा ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

पंजाबी महासभा के प्रदेश संयोजक मिढ़ा ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राष्ट्रीय पंजाबी महासभा (रजिस्टर) की ओर से प्रदेश संयोजक अरविंद मिढ़ा ने मुख्यमंत्री के बीकानेर प्रवास पर उनसे मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जसरासर हेलीपेड और बीकानेर सर्किट हाउस में मुलाकात के दौरान उनके हाल चाल पूछे। मिढ्ढा गहलोत के बीकानेर में शुरू से ही फोलोवर्स रहे हैं। मिढ़ा बीकानेर और राजस्थान में पंजाबी समाज का नेतृत्व करते है। पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस ने कांता खतुरिया के बाद अर्से से किसी पंजाबी को प्रतिनिधित्व नहीं दिया है।

मिढ़ा राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ (रजि) के प्रदेश संयोजक होने से पूरे राज्य के हर जिले में महासंघ के जिलाध्यक्ष, कार्यकारिणी और पंजाबी समाज में पैठ है। मिढ़ा को राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी अध्यक्ष बनाए जाने से समाज उनके साथ एक मंच पर होने से पार्टी को फायदा होगा। कांग्रेस में मिढ़ा तीन दशकों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय है। वे युवक कांग्रेस में 1992 तक महा सचिव, 1994 में पार्षद, 2002 न्यास के ट्रस्टी, पिछले कई वर्षों से शहर जिला कांग्रेस के महा सचिव व उपाध्यक्ष रहे हैं। बीकानेर में पंजाबी, अरोड़ा, खत्री, मोदी, सिंधी, सिख भावलपुरी मिलकर 60 हजार वोटों पर मिढ़ा का प्रभाव है। वे पिछले 25 वर्षों से बीकानेर फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष है। उनका बीकानेर में सामाजिक सेवाओं में पूरा योगदान रहता है। मिढ़ा के कांग्रेस के प्रति समर्पण को गहलोत बखूबी जानते भी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular