बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ (शे) बीकानेर की जिला कार्यकारिणी की बैठक संगठन कार्यालय में सम्पन्न हुई।
जिला मंत्री महेंद्र भंवरिया ने बताया कि इस बैठक में श्रीगंगानगर में 17 व 18 जनवरी को आयोजित होने वाले 61वें प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन में जिले के सभी शिक्षकों से गंगानगर में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करने का आह्वान किया गया।
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र भाटी ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में तबादले खोले गये है। इस पर रोष प्रकट करते हुए आगामी समय में आन्दोलन का रुख अख्तियार करने का फैसला लिया गया। प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित ने कहा कि विभिन्न संवर्गों की बकाया पदोन्नति जल्द करने, अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में दिशा निर्देशों की पालना नही करने एवं शिक्षकों से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा इन मुद्दों पर न्यायपूर्ण कार्यवाही नहीं करने पर आगामी समय में आन्दोलन की धार को तेज किया जाएगा। बैठक में जयपाल कूकणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेंद्र बाना, गणेश चौधरी, मनीष ठाकुर, शहजाद अली, अरुण गोदारा, रविंद बिश्नोई, विजय सिंह, दीवान सिंह आदि उपस्थित रहे।