Monday, May 6, 2024
Hometrendingजरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाना संवित् सोमगिरि के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि-...

जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाना संवित् सोमगिरि के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि- मंत्री डाॅ. कल्ला, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट ने निःशुल्क वितरित किया 1008 थाली भोजन

बीकानेर abhayindia.com ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा संवित् सोमगिरि महाराज की स्मृति में कोरोना संक्रमित मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए निःशुल्क 1008 थाली भोजन वितरण कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।

इस दौरान डाॅ. कल्ला ने कहा कि संवित् सोमगिरि महाराज ने धर्म, कर्म, आध्यात्म, शिक्षा, खेल और साहित्य के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। वे वैज्ञानिक सोच के धनी थे। उनकी तार्किक क्षमता अद्भुत थी। संवित् सोमगिरि हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और राजस्थानी भाषा के प्रखर ज्ञाता थे। संवित् शूटिंग संस्थान के माध्यम से खेलों के विकास में भरपूर योगदान दिया। संवित् सोमगिरि का निधन हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। डाॅ. कल्ला ने कहा कि संवित् सोमगिरि ने अन्नदान को महादान माना।

बीकानेर रेमडेसिविर घोटाला केस के तीनों आरोपियों को न्‍यायिक हिरासत में भेजा   

उनकी स्मृति में अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के वर्तमान दौर में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘कोई भूखा ना सोए’ की भावना के अनुरूप प्रत्येक जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। संकट के इस दौर में अनेक संस्थाएं भी भरपूर सहयोग दे रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समन्वित प्रयासों से बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाया जा सकेगा।

बीकानेर में रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में एसओजी ने तीन आरोपियों को दबोचा, दो को किया पाबंद

राजस्‍थान में लॉकडाउन की अवधि को लेकर आज शाम तक करना होगा इंतजार, ये रहेंगी संभावनाएं…

ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ. अशोक धारणिया ने बताया कि संस्था द्वारा मां अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से कोरोना काल में प्रतिदिन लगभग 300 थाली भोजन कोरोना मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए संस्था के हैल्पलाइन नंबर 8561004001 और 8561004002 पर एडवांस बुकिंग करवानी होती है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा इसी क्रम में रविवार को संवित सोमगिरि की स्मृति में 1008 थाली निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।

राजस्‍थान : आज भी बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 13 जिलों के लिए अलर्ट…

इस अवसर पर स्वामी योगेश्वरानंद महाराज, इंजी. बी. जी. व्यास, डी. पी. पचिसिया, डाॅ. प्रकाश ओझा, भवानी स्वामी आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। वहीं सेवा कार्य में विनोद अग्रवाल, सलीम सोढा, अशोक चारण, रवि प्रकाश सोनी, विनोद कुमार सोनी, कैलाश बिश्नोई, प्रदीप छलाणी, शालिनी रावत, नवीन धारणिया, प्रशांत, नवीन, कमल, संजय, विनोद सोनी और नितेश गोयल आदि ने भागीदारी निभाई। इससे पूर्व डाॅ. कल्ला ने संवित् सोमगिरि महाराज के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने मां अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन सेवा द्वारा भोजन की बुकिंग एवं वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular