







बीकानेर abhayindia.com अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सिटी सुनीता चौधरी ने शहर के विभिन्न थाना के तहत कुछ क्षेत्रों लगाई गई निषेघाज्ञा आदेशों को प्रत्याहारित कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना गंगाशहर के अन्तर्गत 26 जून को रीको रोड नंबर 7 के क्षेत्र में मकान गोकुल खीचड़ रोड नंबर 6 से मकान किशन माली रीको रोड नंबर 7 के क्षेत्र से निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित कर लिए है।
थाना नया शहर के तहत अंशल सुशांत सिटी के क्षेत्र में पूर्व दिशा में टेंपल पार्क से पश्चिम दिशा में पानी की टंकी तक के क्षेत्र से निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित कर लिया है। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को जारी आदेश में गीता रामायण पाठशाला के पीछे क्षेत्र में मकान शिव शंकर से मकान सचिन राठी तक के क्षेत्र में, पुरानी सेवग की चक्की वाली गली नृसिंह तालाब के पास, सर्वोदय बस्ती क्षेत्र पूर्व दिशा दुकान गणेश प्रोविजन स्टोर से पश्चिम दिशा मकान राजू पटवारी तक की गली से निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित कर लिया है।
कोटगेट थाना क्षेत्र के तहत रानी बाजार के क्षेत्र में गुरुद्वारा स्कूल के पास मकान राजेंद्र अग्रवाल से मकान शिव शंकर पित्ती तक के क्षेत्र से निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित कर लिया है। थाना सदर के तहत पुरानी गिनानी के क्षेत्र में मकान राजू सिंह व मकान दुर्गाशंकर से मकान श्याम सिंह व मकान नंदू सोनी क्षेत्र में निषेधाज्ञा के आदेश प्रत्याहारित किए गए हैं । उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को जारी आदेश के तहत पुरानी गिन्नाणी के क्षेत्र में मकान मनोज भाटी से रामदेव मंदिर तक, मकान मनोज भाटी से मकान लक्ष्मण भाटी तक के क्षेत्र से, कोरियों का मौहल्ला के क्षेत्र में मकान राजेन्द्र कुमार से मकान मोहन लाल सिसोदिया तक, भुट्टो का बास क्षेत्र में मेजर पूर्णसिंह का डेरा से ठाकुर लक्ष्मण सिंह के मकान तक से, रथखाना क्षेत्र में ईवीएम वेयर हाउस से मौर्य निवास तक से निषेधाज्ञा आदेश को प्रत्याहारित कर लिया है।
इसी प्रकार सदर थाना के अंतर्गत 26 जून को जारी आदेश के अनुसार कोरिया मोहल्ला मदन सिंह स्वामी के मकान से बिरजू सिंह के मकान तक, पुरानी गिनानी के क्षेत्र में मेघसर हाउस से हाउस झझू हाउस तक क्षेत्र में लगी निषेधाज्ञा को वापस ले लिया गया है। थाना जय नारायण व्यास नगर में 29 जून को वल्लभ गार्डन के क्षेत्र में मकान संख्या 1.146 गली से मकान 1.148 तक की गली के क्षेत्र से निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित कर लिया है। उन्होंने बताया कि 30 जून को सुदर्शना नगर में बी-3-379 मकान कुशाल सिंह से बी-3-378 मकान राजेश भटनागर से राजेन्द्र के मकान से योगेन्द्र के नव निर्मित मकान तक के क्षेत्र से तथा 1 जुलाई को लगाई गई निषेधाज्ञा के अन्तर्गत उदासर में हार्मोनी रेजीडेंसी कॉलोनी के क्षेत्र में प्लाट नम्बर ए-29 से ए-31 प्लाट नम्बर ए-21 से ए-19 तक से निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित कर लिया है।
थाना कोटगेट के अन्तर्गत 29 जून को शर्मा कॉलोनी,रा.बा.उच्च. माध्यमिक विद्यालय गुरूद्वारा के मुख्यद्वार को छोड़ते हुए सरदार जी की चक्की तक के क्षेत्र से निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित कर लिया है। थाना गंगाशहर के अन्तर्गत 2 जुलाई को जारी आदेश के पाबूचौक से नोखा रोड जाने वाली सड़क पर मकान कैलाश गहलोत से मकान भीखाराम तक, मकान मोहन लाल से मकान ओम प्रकाश मेघवाल तक, संतोषी माता मंदिर क्षेत्र के मकान रतन चंद नाहटा से बाबा गौतम टेन्ट हाउस से हनुमान जी मंदिर तक से निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित कर लिया है।उन्होंने बताया कि उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए रोगी के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की जांच करवाई जा चुकी है एवं रैण्डम सैम्पल भी नेगेटिव प्राप्त हुए है। ऐसी स्थिति में उक्त एरिया में लगाई गई निषेधाज्ञा आदेश प्रत्याहारित किए गए है।
बीकानेर abhayindia.com जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने रविवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के तीन कर्फ्यू प्रभावित पुलिस थाना इलाकों का भ्रमण कर, निषेधाज्ञा की पालना का जायजा लिया।
मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रे (सिटी) सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन कुमार सहित कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के साथ कर्फ्यू प्रभावित एरिया का निरीक्षण किया। मेहता ने सार्दुल सर्किल, कोटगेट, जोशीवाड़ा, दाउजी रोड, तेलीवाला, मोहता चौक, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, पारीक चौक, मुख्यडाक घर, फड़ बाजार सहित शहर के अन्दुरनी भाग की तंग गलियों में निषेधाज्ञा की पालना का मौके पर जायजा लिया। इस दरमियान दाऊजी रोड स्थित दूध विक्रता की दूकान पर दो दिन से मेहता द्वारा की जा रही अपील का असर दिखाई दिया। इस दूध विक्रता की दूकान पर आमजन दूध खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते नजर आए। जिला कलक्टर ने यहां रूककर आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरत के सामान की खदीददारी के वक्त ऐसे ही सामाजिक दूरी का परिचय देते रहे तो हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।
आमजन अपने दायित्व को समझे-जिला मजिस्ट्रेट ने इस दौरान अपील की है कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति सावेचत है, लेकिन आप सभी का भी दायित्व है कि कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी की स्वयं पालना करते हुए दूसरों को भी इसके लिए समझाईश करें। उन्होंने कहा कि शहर की तंग गलियों में पुलिस का पहुंचना थोड़ा मुश्किल है, ऐसे में सतर्क रहना है और घर से बेवज़ह बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकले की एकमात्र वजह जरूरी चीजों की खरीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना अधिक हम सभी नियमों का पालन करेंगे, उतनी कम मौतें होंगी और उतनी ही जल्दी जनजीवन सामान्य हो सकेगा।
पुलिस बाइकर्स लगातार भ्रमण कर रखे नजर-जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने कहा कि शहर में जहां निषेधाज्ञा लगी हुई है तथा शेष भाग जहां अलग-अलग टुकड़ों में भी निषेधाज्ञा क्षेत्र लगी है, इसके अतिरिक्त जो भी निषेधाज्ञा का क्षेत्र है वहां पुलिस बाइकर्स लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों से कोरोना पाॅजिटिव के अधिक रोगी आ रहे हैं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्सरसाइज करते हुए निषेधाज्ञा का एरिया बढ़ाए।
कलस्टर के रूप में निषेधाज्ञा लगाए– जिला मजिस्ट्रेट ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि शनिवार और रविवार को जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव रोगी आए हैं, उन स्थानों में अलग-अलग गलियों में कर्फ्यू लगाया है। इन सभी का माइक्रो स्तर पर निरीक्षण कर, यह ज्यादा बेहतर रहेगा कि उस संपूर्ण एरिया में ही निषेधाज्ञा लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से बलिया लगाकर निषेधाज्ञा लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके पीछे मंशा यही है कि अधिक रोगी जिस एरिया में मिले है, उसके आसपास का एरिया भी निषेधाज्ञा क्षेत्र में शामिल हो जाए। इससे लोगों का स्वास्थ्य जल्द बेहतर हो सकेगा।



