Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingप्रो. विवेक पांडे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक नियुक्त

प्रो. विवेक पांडे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक नियुक्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोटा Abhayindia.com राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एचईएएस विभाग के प्रोफ़ेसर विवेक पांडे को कुलपति प्रो. एसके सिंह ने विश्वविद्यालय का नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने इस संबंध में प्रोफ़ेसर पांडे की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। प्रो. विवेक पांडे ने वर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ. धीरेन्द्र माथुर से अपना कार्यभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर नव नियुक्त परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर पांडे ने कुलपति प्रो. एसके सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की प्रामाणिकता, विश्वसनीयता व गोपनीयता की प्राथमिकता उनका मुख्य ध्येय रहेगा साथ ही विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा परिणाम एवं परीक्षा प्रणालियों के नवाचार को अपनी कार्ययोजना में शामिल करेगा।

विश्वविद्यालय का मूल उद्देश्य भी यही है कि परीक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी, न्यायसंगत बनाया जाए जिससे छात्रों को एक बेहतर और न्यायसंगत मूल्यांकन का अनुभव हो सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप परीक्षा प्रक्रिया के सशक्तिकरण की दिशा में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एसके सिंह के निर्देशन में नवीन आयाम स्थापित करेगा। वर्तमान परीक्षा पद्धति में विद्यार्थियों का सही मूल्यांकन किया जाना आवश्यक हैं। ज्ञान के अनुप्रयोग के कौशल, विश्लेषण, सृजन, मूल्यांकन जैसी उच्चतर क्षमता के कौशल के मूल्यांकन की आवश्यकता है।विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुधारात्मक सुझावों का क्रियान्वयन किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular