







बीकानेर abhayindia.com राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 15 जुलाई तक प्रतिभागी अपना आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के अनुसार प्रेदश की 36 ऐसी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है, जिनमें प्रधानाचार्य के पद रिक्त है। इनको साक्षात्कार के माध्यम से भरा जाएगा। आवेदन शिक्षा विभाग की माध्यमिक की ई-मेल आईडी पर ऑन लाइन जमा होंगे। प्रधानाचार्य के साक्षात्कार को लेकर अभी तिथि निर्धारित नहीं है, यह साक्षात्कार शिक्षा निदेशक लेंगे।
बीकानेर की दो विद्यालय
अंग्रेजी माध्यम के 36 विद्यालयों में जहां प्रधानाचार्य के पद भरे जाने हैं, इनमें बीकानेर जिले की दो विद्यालय शामिल है। वहीं बाड़मेर की आठ, भरतपुर दो, धोलपुर चार, डूंगरपुर तीन, जालौर दो, झालावाड़ दो, जोधपुर तीन, नागैर एक, पाली तीन, सवाईमाधोपुर एक, सीकर एक, उदयपुर की चार विद्यालय है, जहां पर प्रधानाचार्य पद रिक्त है।
प्रीडीएलएड परीक्षा अब तक 5 लाख से ज्यादा आवेदन
बीकानेर abhayindia.com शिक्षा विभाग की ओर से अगले माह में प्रस्तावित प्रीडीएलएड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने जिला व ब्लॉक स्तर पर परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों को दायित्व के लिए पाबंद किया है। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है।
यही वजह है कि अब तक 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी अपना ऑन लाइन रजिस्टे्रशन करा चुके है। अभी 15 जुलाई तक ऑन लाइन आवेदन किए जा सकते हैं। प्रदेश के सभी 33 जिलों में 30 अगस्त को परीक्षाएं होनी प्रस्तावित है। शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले राज्य स्तरीय कार्यालय पंजीयन शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर के तत्वावधान में यह परीक्षाएं होगी। समन्पवयक प्रीडीएलएड शिव प्रसाद के अनुसार राज्य सरकार ने दूसरे वर्ष भी इसी कार्यालय को परीक्षाएं कराने का जिम्मा सौंपा है। इसके लिए 15 जून से ही ऑन लाइन आवेदन शुरू हो गए थे।
बीकानेर में 14 जुलाई को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
बीकानेरabhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL) की ओर से बिजली उपकरणों के रखरखाव के चलते 14 जुलाई को कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
इस दौरान सुबह 7 से 11 बजे तक उस्ताबारी, भ_ड़ों का चौक, हरिजन बस्ती, हनुमान मंदिर, श्रीरामसर, हर्षोल्लाव क्षेत्र, सुथारों की तलाई, छोटा रानीसर, डारा भवन, शीतला गेट के बाहर व अंदर, ताजिया चौकी आदि क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…



