Tuesday, April 30, 2024
Hometrendingजूनागढ़ की खाई में मिले रियासतकालीन सोने के बिस्किट्स, खुर्द-बुर्द करने के...

जूनागढ़ की खाई में मिले रियासतकालीन सोने के बिस्किट्स, खुर्द-बुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जूनागढ़ की खाई की मरम्मत के दौरान सोने के बिस्किट्स मिलने तथा बाद में उन्‍हें हड़पने की नीयत से खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जूनागढ़ स्थित प्राचीना म्‍युजियम के एकाउंटेंट संजय शर्मा की रिपोर्ट पर एक जने के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी संजय शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 मार्च 2024 को जूनागढ़ फोर्ट की खाई की मरम्‍मत के दौरान मजदूरों को सोने के बिस्किट्स मिले उन पर RBPL (रियासतकाली सोने की मोहर) की मोहर लगी हुई है। उन मजदूरों ने सोने के बिस्किट्स के बारे में पूछताछ की तो उन्‍होंने बताया कि हमने सोने के बिस्किट्स फोर्ट के सुपरवाइजर तिलक नगर निवासी प्रहलाद सिंह राठौड़ को सुपुर्द कर दिए। लेकिन प्रहलाद सिंह ने उक्‍त बिस्किट्स आज तक न तो सरकार में जमा करवाए हैं और न ही इसकी सूचना दी है। ऐसे में अंदेशा है कि उक्‍त बिस्किट्स हड़पने की नीयत से खुर्द-बुर्द कर दिए गए हैं। मामले की जांच एसआई गौरव बोहरा को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular