









जयपुर Abhayindia.com राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। बेनीवाल ने 26 अप्रैल से प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी जारी कर दी है। नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा है कि राजस्थान में एसआई भर्ती और पेपर लीक मामले में आरएलपी बड़ा आंदोलन करेगी।
आपको बता दें कि अब तक भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री इन दोनों मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ बगावत कर रहे थे लेकिन नाराजगी का विरोध दर्ज करवाने के अलावा किरोड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और पार्टी के प्रभाव में शांत बैठ गए लेकिन अब हनुमान बेनीवाल इस मुद्दे पर सक्रिय हो गए हैं।
आंदोलन की टाइमिंग को लेकर हनुमान का यूं एकाएक सक्रिय होना कई सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल कांग्रेस भी 28 से ईडी की कार्रवाई को लेकर राजस्थान सहित देश भर में आंदोलन करने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में प्रदेश का सियासी पारा पहले से ही गर्म है। इसलिए हनुमान बेनीवाल के लिए भी सियासी तौर पर यह टाइमिंग उपयुक्त है।
इधर, जयपुर में कांग्रेस ने भी संविधान बचाओ रैली को लेकर राजस्थान में आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 को जयपुर में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद मई में राजस्थान में अलग-अलग विधानसभाओं में कांग्रेस अपने आंदोलन शुरू करेगी।





