Monday, April 29, 2024
Hometrendingदेशनोक में करणी माता मंदिर में नवरात्र मेले की तैयारियां पूर्ण, ये...

देशनोक में करणी माता मंदिर में नवरात्र मेले की तैयारियां पूर्ण, ये रहेगी व्‍यवस्‍था…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

देशनोक Abhayindia.com विश्‍वविख्‍यात करणी माता के मंदिर में नवरात्र स्थापना मंगलवार सुबह की जाएगी। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह बारठ ने बताया कि नवरात्र स्थापना करणी मंदिर में मंगलवार को सुबह 10:25 से 12:30 तक है।

उन्होंने बताया कि नवरात्रि की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर द्वारा अनेकों सुविधाएं की गई है। नवरात्रि के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन सोमवार से ही शुरू हो गया है। अस्थाई दुकानों की नीलामी के बाद दुकानें लग गई है। नवरात्र मेले को लेकर करणी मंदिर परिसर के मुख्‍य गेट सहित पूरे मंदिर परिसर की रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की गई है। स्थाई दुकानों सहित मेले में लगने वाली दुकान के दुकानदारों ने माल भरकर दुकानों की सजावट की है।

थाना प्रभारी सुमन शेखावत ने बताया कि नवरात्रि मेला में पुलिस की माकूल व्यवस्था रहेगी। इस दौरान मेले में यातायात सिपाही, महिला सिपाही सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार अलग-अलग रहेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट, शीतल जल आदि की व्यवस्थाएं की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular