Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबिजली कटौती ने कोलायत के किसानों को बर्बाद किया : अंशुमान सिंह

बिजली कटौती ने कोलायत के किसानों को बर्बाद किया : अंशुमान सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलायत Abhayindia.com कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत विधान सभा क्षेत्र में लगातार जन सम्पर्क कर अपने मतदाताओं से रूबरू होकर उन्हें वोट देने की अपील कर रहे है। इस जन सम्पर्क के दौरान इलाके के अनेक मौजीज व्यक्ति कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। अंशुमान के पक्ष में भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने बुधवार को बांगड़सर व आस-पास के गांवों में सघन जन सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मागें। उधर, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी व पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव ढाणी-ढाणी में सघन जनसम्पर्क कर रहे हैं।

समुंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अंशुमानसिंह ने आज देशनोक में सघन जन सम्पर्क किया। अंशुमानसिंह देशनोक के माताजी मंदिर में धोक लगाकर अपने जन सम्पर्क की शुरूआत की। देशनोक में जगह-जगह पर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए अंशुमानसिंह ने कहा पिछले पांच सालों में कोलायत में अराजकता की स्थिति रही है। क्षेत्र में अफसरशाही हावी रही इस कारण आम आदमी को अपने छोटे-मोटे काम के लिए भी भारी रिश्वत देनी पड़ रही है।

भाटी ने कहा कांग्रेस के विधायक ऊर्जा मंत्री थे लेकिन राजस्थान में सबसे ज्यादा बिजली कटौती कोलायत क्षेत्र में ही हुई, इस कारण कुओं से सिंचाई करने वाले इलाकों में किसानों की लाखों रूपयों की फसलें बर्बाद हो गयी। मेरे दादा देवीसिंह भाटी उस समय भी जनता के साथ खड़े थे और आन्दोलन किया लेकिन उस संकट के समय नाकारा मंत्री सिर्फ आश्वासन ही देते रहे और किसान बर्बाद होते रहे।

अंशुमान सिंह ने कहा क्षेत्र की जनता अपनी बर्बादी का बदला लेगी। उन्होंने उपस्थित जनता से अपील की कि वे 25 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में वोट देकर कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंके। इस अवसर पर उपस्थित जनता ने जोशीले नारे लगाकर अंशुमानसिंह को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है व देशनोक में भाजपा रिकॉर्ड मतों से आगे रहेगी। इस अवसर पर अंशुमानसिंह के साथ पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका सहित देशनोक के सभी भाजपा पार्षद व देशनोक मण्डल के सभी पदाधिकारी साथ थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular