








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बाइक चोरी की बढती वारदातों के बीच कोटगेट और नयाशहर थाना पुलिस ने बडी सफलता प्राप्त की है।
नयाशहर थाना पुलिस ने पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी बज्जू निवासी लोकेन्द्र सिंह को अरेस्ट किया। इससे पूछताछ में पहले तीन और बाद में आठ और बाइक बरामद कर ली गई है। थानाप्रभारी विक्रम तिवाड़ी की अगुवाई में की गई कार्रवाई में हैड कानि जगदीश, कानि केसरराम, मोहजीत व नरेश शामिल रहे। इनमें हैड कांस्टेबल केसरराम व नरेश की भूमिका अहम रही।
इसी तरह कोटगेट थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले नाबालिग को पकड़ा है। उसके कब्जे से तीन बाइक बरामद की गई। थानाप्रभारी मनोज शर्मा की अगुवाई में हुई कार्रवाई में हैड कानि मांगीलाल, कानि सुभाष, बबलू, श्रीराम शामिल रहे।





