झुंझुनूं Abhayindia.com कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए केंद्र सरकार की ओर से संचालित “पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना” के अंतर्गत झुंझुनूं निवासी बालक उत्सव कुमार गोयनका को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर योजना की सहायता राशि के रूप में 10 लाख रुपये की सहायता राशि उनके पोस्ट ऑफिस खाते में जमा की गई।
शुक्रवार को बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने लाभार्थी को पोस्ट ऑफिस बचत खाते की पासबुक प्रदान की गई। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी विकास कुमार, वरिष्ठ सहायक मनोज खीचड़, कनिष्ठ लेखाकार मनीषा झाझड़िया, आउटरीच वर्कर पूनम कुमारी, काउंसलर सुमन मील, समन्वयक, चाइल्ड हेल्पलाइन महेश मांजू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द कुमार ओला ने बताया कि जिले में कोविड महामारी से प्रभावित कुल 9 बच्चों को इस योजना का लाभ दिया गया है। उनमें से उत्सव कुमार गोयनका पुत्र विनोद गोयनका ने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है, जिन्हें योजना का लाभ प्रदान किया गया।
आपको बता दें इस योजना के अंतर्गत कोरोना के कारण माता-पिता को खो चुके बच्चों को उनकी पढ़ाई जारी रहने पर प्रतिवर्ष 20 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है, जो कक्षा 12 तक मान्य होती है। साथ ही 10 लाख की राशि पोस्ट ऑफिस खाते में जमा की जाती है, जो लाभार्थी को 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्राप्त होती है। 18 वर्ष की आयु के पश्चात्, इस राशि पर मिलने वाला ब्याज मासिक रूप से बच्चों को प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा भी इन बच्चों को संरक्षण और सहयोग के रूप में 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 4 हजार की सहायता राशि दी जा रही है।








