Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थानपायलट यूपी के, रानी ग्वालियर की, ये नहीं जानते गरीब किसान का...

पायलट यूपी के, रानी ग्वालियर की, ये नहीं जानते गरीब किसान का दर्द : बेनीवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/नागौर (अभय इंडिया न्यूज)। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को नागौर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट यूपी के रहने वाले हैं और जम्मू-कश्मीर के दामाद हैं। वो किसान और गरीब के दर्द कभी नहीं समझ सकते हैं। बेनीवाल ने सीएम राजे को भी ग्वालियर की रानी कहते हुए सम्बोधित किया।

बेनीवाल ने कहा कि गहलोत और वसुंधरा के गठजोड़ ने सत्ता के शिखर पर रहकर किसान व युवा वर्ग का शोषण किया है, इन दोनों के आपसी गठजोड़ ने राजस्थान को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया। बेनीवाल ने कहा कि आगामी 29 अक्टूबर को राजधानी में किसानों का महाकुंभ होगा और हमारा मकसद 36 कौम को साथ लेकर धरती पुत्र को सत्ता के शिखर पर बैठाना है।

बेनीवाल शुक्रवार को झुंझुनूं जिले में जनसम्पर्क करेंगे। उनका झुंझुनूं जिले के मलसीसर में सुबह 10 बजे, उसके बाद झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर सुबह 11 बजे, दोपहर सवा 12 बजे भडूंदा कलां एवं दोपहर 2 बजे नवलगढ़ में कार्यकर्ता सम्मलेनों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

जगह-जगह हुआ स्वागत

इससे पहले बेनीवाल ने गुरुवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ तथा नागौर जिले के परबतसर, बागोट, डेगाना, मेड़ता व नागौर शहर में कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित किया। विधायक का जिले में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया तथा वाहनों के काफिले के रूप में बेनीवाल के साथ उनके सम्मलेनों व रोड शो में शामिल हुए।

बीकानेर : …तो इस बार सामने आएगी दिग्गज नेताओं की नई पीढ़ी

कांग्रेस का दिल्ली में हल्लाबोल, राहुल गांधी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular